रेपुरा में कैम्प लगाकर पात्रों का बनाया ई श्रमिक कार्ड
हल्दी, बलिया। विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम पचांयत रेपुरा में रविवार को कोटेदार दिनेश राय के दरवाजे पर 71 पात्र लोगों का ई श्रमिक कार्ड बनाया गया।और उसके बाद 41 पात्र लोगों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया।
सीएससी प्रभारी पिण्डारी निवासी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू ने बताया की पात्र लोगों का आन लाइन ई श्रमिक कार्ड बनाया गया।जिन लोगों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन हैं उन्हीं का कार्ड बनेगा। आयुष्मान गोल्डन कार्ड उन्ही लोगों का बनाया जायगा।जिनका नाम लिस्ट में है वे आधार कार्ड,राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर का नकल तथा श्रमिक कार्ड लेकर आएंगे उन्ही लोगों का कार्ड बनाया जायगा।
कार्ड बनने के मौके पर जिला मैनेजर ऋषिकेश सिंह,सर्वेश चौबे राकेश राय अंजनी राय संदीप गुप्ता रजंन राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments