कोरोना टीकाकरण को लेकर मेगा शिविर आयोजित, चार हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका
रतसर (बलिया ) कोरोना टीकाकरण की गति में तेजी लाने के उद्देश्य से सोमवार को पुनः जिले में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्थानीय सीएचसी पर कुल 9 स्थानों पर 20 सत्र लगाकर टीकाकरण आयोजित किया गया। मेगा शिविर में चार हजार टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।शाम पांच बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया। टीकाकरण के दौरान तमाम स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई गई। कोरोना वैश्विक महामारी पर नियन्त्रण के लिए टीकाकरण को मुख्य हथियार माना जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तरह - तरह के प्रयास किए जा रहे है। सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि मेगा शिविर में चार हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए ब्लाक में एकवारी, अमडरिया, बहादुरपुर कारी, कस्बा स्थिति सरस्वती भवन, कर्ची नारायनपुर, त्रिकालपुर, अति. प्रा० स्वा० केंद्र गड़वार एवं सीएचसी रतसर पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। मेगा शिविर की सफलता के लिए सभी पर्यवेक्षक अपने - अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर टीकाकरण की निगरानी की। बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि शाम पांच बजे तक चार हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है इसके लिए क्षेत्र में सात पर्यवेक्षक की निगरानी में स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता की तैनाती की गई थी।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments