बीएसए ने सहायक अध्यापक को किया निलंबित, जानें क्या था कसूर
बस्ती : विकासखंड गौर के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कुचरुपुर के सहायक अध्यापक सुनील कुमार पांडेय को बीएसए ने निलंबित कर दिया है ।सहायक अध्यापक आठ सितंबर से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। अनुपस्थिति की वजह जानने पर प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी। बताया गया कि शिक्षक एक मामले में जेल में बंद हैं। बीएसए के पास यह रिपोर्ट पहुंची तो शनिवार को तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद अयोध्या के कोतवाली में विभिन्न धाराओं में नामजद उक्त शिक्षक जेल में बंद हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी गौर की आख्या रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है। कुदरहा के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले में जांच अधिकारी नामित किया गया है ।
डेस्क
No comments