कोविड से बचाव हेतू निकली जागरूकता रैली
रेवती (बलिया ) गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती के शिक्षक प्रशिक्षण विभाग में पंच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट एवं गाइड के द्वारा कोविड - 19 के प्रति शनिवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी ,रैली को हरी झंडी शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. सुदर्शन गिरि जी द्वारा दिखा कर रवाना किया गया। स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न नारो को लगाते हुआ ग्राम कुआपीपर में भ्रमण के दौरान लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ कोविड का टीका लगवाने की अपील की गई । इस दौरान प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी,आनन्द यादव व संध्या पांडेय रहे । प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गुरुशरण वर्मा, सूर्यकान्त सावन,विवेकानंद गिरि,देवेन्द्र यादव, राकेश वर्मा,जितेंद्र दूबे, उमाशंकर मिश्रा,ओमप्रकाश,प्रियंका गुप्ता अमित सिंह, संतोष सिंह, विकास सिंह, दिग्विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments