बिजली विभाग के विजिलेंस टीम की छापामारी से मचा हडकम्प
रेवती (बलिया ) स्थानीय बड़ी बाजार में सोमवार को बिजली विभाग के विजिलेंस टीम की छापामारी से हड़कम्प मच गया । इस दौरान आधा दर्जन बिजली चोरी के मामले पकड़े गये । दस लोगो के बिजली कनेक्शन काटे गये । छापामारी में विजिलेंस टीम बलिया के बृजेश कुमार तथा एस डी ओ बांसडीह ए के वर्मा, जेई आनंद बिन तथा पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही । अधिकारियों ने बताया कि एक लाख से अधिक बकाया वालो के खिलाफ वसूली के अभियान के साथ अवैध कनेक्शनो की जांच की जा रही है । तदोपरांत दोषी लोगो के विरूद्घ जांचोपरान्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
पुनीत केशरी
No comments