Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार



हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक और  क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में अवैध रुप से शस्त्र लेकर चलने  वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में  हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट डाकबंगला के पास से थानाध्यक्ष आर. एस. नागर और एस.आई. अमर जीत यादव ने चेकिंग कर रहे थे तभी मझौवां की तरफ से मोटरसाइकल  से तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये जो पास आने पर मोटर सायकिल की रोशनी में अचानक पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि शक होने पर पुलिस वालों द्वारा 15-20 कदम जाते- जाते मो0सा0 से भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया। तो उन्होंने अपना नाम अमर कुमार राम पुत्र छोटकन राम निवासी  दयाछपरा थाना बैरिया, धनजी पाण्डेय उर्फ अभिषेक पाण्डेय पुत्र तारकेश्वर पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय निवासी दयाछपरा थाना बैरिया व दिलीप कुमार राम पुत्र जयराम निवासी महादनपुर थाना सहतवार बताया।  तलाशी से 02 अदद अवैध तंमचा .315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगणों के पास से बरामद मोटरसायकिल नं0- UP 60 AJ 5528 सुपर स्प्लेन्डर काला रंग को मौके पर ही आनलाईन 207 MV ACT  में सीज किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध आयुध अधिनियम धारा की 3/25 आर्म्स एक्ट एवं सुसंगत धारा का अभियोग दर्ज कर न्यायालय को चलान किया गया।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments