आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बछिया मरी , बालक बाल बाल बचा
रेवती (बलिया ) थाना क्षेत्र के भोपालपुर पश्चिमी गांव मे सोमवार को अपरान्ह साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शिवशंकर यादव की एक बछिया मौके पर ही झुलस कर मर गई । जबकी उनका पुत्र भिरूग यादव बाल बाल बच गया ।
शिवशंकर यादव का लड़का भिरूग यादव खेत से बछिया को चराकर घर आ रहा था । अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकने पर वह बछिया को छोड़ कर थोड़ी दूर चला गया । बछिया जिस बबूल के पेड़ के नीचे खड़ी थी । उसपर बिजली गिरने से पेड़ भी झुलस गया । जबकि बछिया मौके पर ही मर गई ।
पुनीत केशरी
No comments