पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी को पूर्व प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र प्रार्थना
मनियर, बलिया । विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत दिघेड़ा के पूर्व प्रधान मोहम्मद शमीम की मुश्किलें दीन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पूर्व प्रधान समीम के ऊपर अपराध संख्या 32/18 धारा 409 आईपीसी के तहत गबन के मामले में जुडिशल मजिस्ट्रेट सेकंड बलिया ने 12/08/ 2021 को( एनबीडब्ल्यू) गिरफ्तारी वारंट जारी किया है ।लेकिन अभी तक मनियर पुलिस द्वारा पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी न किए जाने से आहत इसी गांव के पूर्व प्रधान अमल नाथ पाठक ने पुलिस अधीक्षक बलिया को प्रार्थना पत्र सौंपा है जिसमे उक्त आरोपी को गिरफ्तारी कराने के लिए मनियर थाने को आदेशित करने की मांग की है ।
प्रार्थी ने कथित आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान समीम दबंग किस्म का आदमी है तथा वह मनियर थाने से मिला हुआ है। मनियर पुलिस जानबूझकर अभियुक्त समीम की गिरफ्तारी नहीं कर रही है ।पूर्व प्रधान ने अपने प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि न्याय हीत में अभियुक्त गबन कर्ता समीम अहमद का गिरफ्तार होना जरूरी है एवं न्यायालय का आदेश का अनुपालन होना भी जरूरी है ।पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की गई है ताकि न्यायालय के आदेश का अनुपालन हो सके।
रिपोर्ट: राममिलन तिवारी
No comments