Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीडीओ ने बैठक कर पराली जलाने से रोकने के दिए अहम निर्देश

 


गड़वार(बलिया) : ब्लॉक परिसर के डवाकरा हाल में मंगलवार को बीडीओ रामाशीष ने शासन के निर्देश पर जनहित के कार्यों को ब्लॉक के सभी गांवों में धरातलीय रूप से त्वरित रूप से क्रियान्वित करने के लिए ग्राम प्रधान, सचिव,रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायक के साथ बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आगामी माह में धान की फसल की कटाई के बाद बचे हुए अवशेष पराली को किसान न जलाएं इसके लिए आप लोग किसानों को जागरूक करें और बताएं कि पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है और किसान मृत कृमि नष्ट होते हैं।साथ ही दंडनीय अपराध भी है।कहा कि किसानों को सचेत करें कि पराली जलाने की मॉनिटरिंग सरकार द्वारा कराई जाती है।जिससे कोई भी किसान सजा से नहीं बच सकता है।तदोपरांत बीडीओ ने ब्लॉक के सभी गांवों में मनरेगा के कार्यों की प्रगति,पंचायत व सामुदायिक शौचालयों,पीएम आवास तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की प्रगति के लिए बैठक में उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों,कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया।इस मौके पर एडीओ पंचायत जेपी सिंह,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रूपेश तिवारी,जमाल अख्तर सहित ग्राम प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments