Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेज आधी पानी से वनजिलेबी का विशाल पेड़ गिरा , बाल बाल बचे लोग

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती दत्तहां मार्ग पर मरौटी गांव में रमाशंकर यादव के घर के सामने स्थित वनजिलेबी का विशाल पेड़ तेज आंधी पानी के बीच गत रविवार की रात रिहायसी घर के सामने गिर पड़ा । संयोग से आंधी पानी के चलते परिवार के लोग पहले से घर के अंदर घुस गये थे। जिससे बड़े हादसा होने से बच गया । गांव निवासी रमाकान्त यादव ने बताया परसोत (बरसात) के चलते सड़क के दोनों तरफ नालों में पानी भरा हुआ है । घर के अगल बगल भी जल जमाव है । रविवार की रात साढ़े दस बजे तेज आंधी पानी के बीच तेज आवाज के साथ उक्त पेड़ ठीक घर के सामने गिर पड़ा । परिवार के लोग घर के अंदर होने से बाल बाल बच गये ।सोमवार को सुबह आस पास के लोग पेड़ की टहनियों की छटाई कर घर में आने जाने का रास्ता बनाने के कार्य को अंजाम देने में लगे रहे ।


पुनीत केशरी

No comments