नारी सुरक्षा तथा महिला स्वावलंबन के सम्बन्ध में महिलाओं को किया गया जागरूक
रेवती (बलिया ) यूपी सरकार के निर्देश पर प्रदेश में चल रहा महिला सम्मान सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खानपुर में बुधवार के दिन एक बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में लोगो को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान भारती पाठक ने कहा कि समूह बना कर महिलाए कुटीर उद्योग को अपना कर स्वावलंबी बन सकती है। सरकार से अार्थिक सहयोग भी मिल रहा है । सहतवार थाने से पहुंची महिला कांस्टेबुल काजल मिश्रा व रोशनी दूबे ने नारी सुरक्षा तथा मजनू स्क्वायर्ड तथा हेल्प लाइन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अधिकांश अपराध नशे की हालत में होता है। कभी भी आप हेल्प लाइन नम्बर डायल कर पुलिस का सहयोग ले सकती है। बैठक में प्रमिला सिंह, रमावती पाठक,शशिबाला पाठक,मेहरून निशा,मान्ती, दीपिका सिंह, लालमुन्नी, इन्द्रावती यादव आदि छात्राए एवं महिलाए मौजूद रही। बैठक की अध्यक्षता प्रधान भारती पाठक ने किया।
पुनीत केशरी
No comments