Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व चेयरमैन के पिता के तेरहीं में चोरों ने उड़ाई अपाचे गाड़ी

 


मनियर, बलिया । पूर्व चेयरमैन के पिता के तेरहीं में शनिवार की रात सम्मिलित होने गए युवक के अपाचे गाडी़ को चोरों ने उड़ाया । पिड़ित ने लिखित तहरीर थाने पर दी।पुलिस कारवाई मे जुटी ।

मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर निवासी धनन यादव पुत्र स्व० कमलाकांत यादव ने अपने दिये तहरीर में दर्शाया है कि नगर पंचायत मनियर  के पूर्व चेयरमैन ब्रम्ह शक्ति सिह उर्फ संजय सिह के पिता की तेरहीं में  अपनी अपाची वाइक को परशुराम स्थान पर खड़ा कर  सम्मिलित होने चला  गया था  । भोजन के बाद वापस आने पर मेरी वाईक उस  स्थान से गायब थी। खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला। प्रार्थी ने प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की गुहार लगाई।बतादें की भीड़ भाड़ को देखते उक्त स्थान पर  प्रत्येक दिन की भाँति पुलिस की डियूटी भी लगायी गयी थी । फीर चोर बाईक उडा़ने मे सफल रहे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments