Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस प्राथमिक वि. की शिक्षिका से अभद्रता को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, एफआईआर दर्ज न करने पर थाने में धरना

 


      
निगोही। प्रा. वि. वनासदेवी में महिला शिक्षक के साथ हुई अभद्रता को लेकर आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज ना करने पर शिक्षकों ने थाने में धरना दिया। दिनाँक 11/09/21 को महिला अध्यापिका शीबा सिद्दीकी के साथ घटित हुई घटना को लेकर शिक्षकों थाने में धरना दिया।निगोही ब्लॉक के सभी शिक्षक ब्लॉक परिसर में एकत्रित हुए एवं आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर थाने पहुँचे।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के  जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर आज एफआईआर दर्ज करके आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो सोमवार से विद्यालयों में तालाबंदी कर दी जाएगी,इस तरह से शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महासंघ के जिलाध्यक्ष  धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय में घुसकर अध्यापिका को गाली देना एवं मारने पर उतारू हो जाना, वेहद शर्मनाक है। आरोपित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए नहीं तो महासंघ जिला स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगा।आज के धरने में ब्लॉक अध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री अंकुर त्रिपाठी, अंचल कुमार, शैली अग्रवाल, देवेन्द्र अग्निहोत्री,राजेन्द्र वर्मा,अंजू रानी, रेनू शुक्ला, रंजना वर्मा, अनीता देवी, आशा सक्सेना, बृजेश कुमार, अमित गुप्ता, हिमांशु सिंह, दलवीर सिंह, ख़ुशीराम यादव, सुरेश पाल, तेजपाल, मनीषा, विजय लक्ष्मी, ज़ीशान सिद्दीक़ी समेत सैकपड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : डेस्क

No comments