अमर शहीद मंगल पांडेय के सामने नतमस्तक हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश त्रिवेदी
बलिया: प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने आए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश त्रिवेदी ने सोमवार को बन्धुचक में भाजपा नेता अंजनी पांडेय के घर गए। वहां पहुंचते ही सबसे पहले अमर शहीद मंगल पांडेय के चित्र के समक्ष नतमस्तक होकर याद किया। फिर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इसके बाद सबसे मिले और वहीं पर सूक्ष्म जलपान किया। उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय जी की देन है कि आज हम स्वतंत्र हैं। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इससे पहले प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत बेसिक शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी साहू, बीएसए शिवनारायण सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष पांडेय, डॉ अंजनी पांडेय, प्रभुनाथ पांडेय, जगन्नाथ पांडेय, विवेक पांडेय, रत्नाकर सिंह, कमलदेव सिंह, अवनीश शुक्ल, अमरेश उपाध्याय, घनश्याम पांडेय, विमल पाठक, बिट्टू मिश्र समेत ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments