Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मैदा लदी ट्रेक्टर-ट्राली पलटी मजदूर दबा नीचे,गंभीर

 


हल्दी, बलिया । नीरुपुर-बिगहीं मार्ग पर पुरास गांव के समीप गुरुवार की सुबह पिकअप को रास्ता देने के चक्कर में एक मैदा लदी ट्रेक्टर-ट्राली पलट गई।ट्रेक्टर चला रहा ड्राइवर तो कूद कर हट गया लेकिन उसका साथी ट्रेक्टर के नीचें दब गया।आस-पास के लोगों ने काफी मसक्कत के बाद उसे बाहर निकाला व एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।

दुबहर थाना क्षेत्र के ब्यासी दीयर गांव निवासी करन यादव 20 वर्ष पुत्र सरल यादव बिहार के चक्की गांव स्थित मील से मैदा ट्रेक्टर पर लेकर रेवती जा रहा था।बासडीहरोड थाना क्षेत्र के पुरास गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप को रास्ता देने के चक्कर में सड़क से नीचे पहिया उतार दिया।बरसात के कारण गिल्ली मिट्टी होने के कारण ट्रेक्टर का चक्का मिट्टी में धस गया और ट्रेक्टर व ट्राली पलट कर पानी लगे खाई में जा गिरी।सूचना पर बसुधरपाह निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पांडेय समेत दर्जनों लोग बसुधरपाह,पुरास, पिन्डारी व बिगहीं के पहुंच गए।काफी प्रयास के बाद करन को निकाला जा सका।उसे कई जगह गंभीर चोट है,जंघा टूटने का अनुमान लोग लगा रहे थे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments