Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईक पर अबैध दारू को लादकर सप्लाई देने जा रहे युवक की हुंडई कार से जोरदार टक्कर और फिर...

 



मनियर, बलिया । बाईक पर अबैध दारू को लाद कर रविवार की सुबह  सप्लाई देने जा रहे युवक व हुंडई कार मे जोर दार टक्कर होने से युवक बुरी तरह घायल हो गया आसपास के लोगो के  सुचना पर पहुची 112  न० पुलिस ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां इलाज के बाद  युवक को छोड़ दिया गया । पुलिस ने बाईक को कब्जे मे लेकर थाने लायी । हु़डई कार मालिक ने मनियर थाने पर तहरीर देकर वाईक सवार युवक के उपर कारवाई की गुहार लगायी है । मिली जानकारी के मनियर सिकंदरपुर मार्ग के पश्चिम पठखौली गावं के  सामने बाइक एवं कार के बीच रविवार की सुबह 8:00 बजे जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार राजेश यादव पुत्र ईश्वर दयाल यादव निवासी मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर जनपद बलिया बुरी तरह से घायल हो गये। प्रत्यक्ष दर्सियो के अनुसार बाइक पर दो बोरी में अवैध रूप से निर्मित दारू का पाउच लादकर कही सप्लाई के लिए युवक ले जा रहा था पटखौली पश्चिम गांव के पास युवक पहुचते ही सामने आ रही हुंडई कार मे जोरदार टक्कर मार दिया व घायल होकर रोड पर गिर गया ।घटना के बाद दारू का पाउच फटकर रोड पर फैल गया ।वहीं कुछ पाउच ग्रामीणों ने लूट लिया ।सुचना पर घायल युवक को पुलिस लेकर मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां इलाज के बाद  युवक को छोड़ दिया गया। पुलिस ने बाईक को कब्जे मे लेकर थाने लायी । उधर हुंडई कार  मालिक खेजुरी थाना क्षेत्र के कासमापुर निवासी सुनील कुमार तिवारी ने मनियर थाने पर तहरीर देकर अबैध दारू लादकर कर वाईक से जा रहे युवक द्वारा  कार मे टक्कर मारने वाले  वाईक सवार युवक पर कारवाई के लिए गुहार लगाई है ।डा० सहाबुदीन ने बताया की इलाज के बाद युवक को छोड दिया गया ।इस सम्बन्ध मे पुछे जाने थानाध्यक्ष मनियर  राजीव सिह ने बताया कि बाईक पर अबैध दारू लादकर जा रहे  घायल युवक की बाईक कब्जे मे है  युवक का इलाज चल रहा है युवक के उपर जरूर कारवाई की जायेगी 


रिपोर्ट:राममिलन तिवारी

No comments