मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से टेलीकॉम इंजीनियर की मौत
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन बलिया में कार्यरत टेलीकॉम इंजीनियर (रेलवे) विवेक श्रीवास्तव की मौत बृहस्पतिवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी। सूचना पर पहुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इंजीनियर के मौत से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि सहकर्मियों में भी शोक की लहर है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल रोड कासिम बाजार निवासी विवेक श्रीवास्तव (42) पुत्र बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव टेलीकॉम इंजीनियर (रेलवे) के पद पर बलिया में तैनात थे। बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पाँच नम्बर स्टार्टर सिग्नल के पास मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंजीनियर मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। अभियंता का शव मिलने से सहकर्मियों में हड़कम्प मच गया। स्टेशन मास्टर मनोज तिवारी व स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों ने एक सच्चा हितैषी खो दिया है। इस बाबत जीआरपी प्रभारी मार्कडेय यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments