देवपुर मठिया रेगुलेटर का खुला एक फाटक - जल प्लावन से प्रभावित गांवों के लोगो को मिलेगी राहत
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के दर्जनों ग्राम सभाओं में जल प्लावन तथा परसोत के पानी से हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न हो चुकी है । आधा दर्जन से अधिक मार्गो पर घुटनो से अधिक पानी लगने से लोगो का संपर्क रेवती नगर से भंग हो गया है । पानी से घिरी बस्तियों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह को टीएस बंधा के देवपुर मठिया रेगुलेटर का फाटक खुलवाने के लिए कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है ।
इस बाबत बैरिया विधायक की पहल तथा उनकी उपस्थिति में शुक्रवार को सिंचाई विभाग के एस डी ओ अमृत लाल व अवर अभियंता आर डी राय द्वारा रेगुलेटर का एक फाटक खोलवा दिया गया । फाटक खुलने से प्रभावित लोगो में प्रसन्नता व्यापत है । इस दौरान मौके पर भाजपा नेता रमाशंकर सिंह , प्रधान प्रतिनिधि शैलेश सिंह , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय ओझा आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments