Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीएसए शिवनारायण सिंह ने इस शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

 


बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र सोहॉव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा नं.-1 के प्रधानाध्यापक मृत्युन्जय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।छात्रों से साफ-सफाई कराते हुए इनकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बीएसए ने यह कार्रवाई की है। निलम्बन अवधि में इन्हें ब्लाक संसाधन केन्द्र सोहांव पर सम्बद्ध किया गया है।

प्रधानाध्यापक मृत्युन्जय कुमार सिंह पर छात्रों से साफ-सफाई कराकर श्रम नियमों की अवहेलना करने, छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से घोर उदासीनता बरतने, अपने मूल कर्तव्यों के प्रति स्वेछाचारिता का आचरण करने तथा समान्तर्गत ग्राम प्रधान व सफाई कर्मियों से सम्पर्क कर वांछित कार्य न कराये जाने का आरोप है। बीएसए ने प्रकरण की जांच निर्भय कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा को सौंपते हुए आरोप पत्र अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदित कराकर 15 दिवस के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह देय होगा।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments