अखंड हरिकीर्तन का हुआ आयोजन
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के महाकरपुर गांव स्थित संकटमोचन मन्दिर पर अखंड हरिकीर्तन का आयोजन मंगलवार को किया गया।जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए छट्ठू व्यास,टुनटुन व्यास,सीटू व्यास,अश्वनी व्यास,अनोज व्यास,अनिल दास आदि व्यासों ने हरिकीर्तन किया।ग्रामीणों ने भी सहभागिता किया। प्रस्तुति सराहनीय रहा।
कीर्तन के मुख्य यजमान पप्पू पाण्डेय रहे।आयोजक मण्डल में मुख्य रूप से पदुम दुबे,डी एन पाण्डेय,डब्लू दुबे,नीरज दुबे,राजकुमार पाण्डेय,संजय पाण्डेय, राहुल यादव,मंगला ठाकुर,मनु राम,ढेला बाबा,ब्रह्मा यादव आदि रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments