100 अन्तोदय कार्ड धारकों का बनाया आयुष्मान कार्ड
हल्दी, बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी में सोमवार को करीब 100 अन्तोदय कार्ड धारकों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया।सभी पात्रों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के अधीक्षक डा० मोकर्रम अहमद के हाथो किया गया।
अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बना रहे पिन्डारी निवासी सी.एस.सी. प्रभारी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू ने बताया कि सरकार के निर्देशन पर सभी अन्तोदय कार्ड धारकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। सा०स्व०केंद्र के अधीक्षक मोकर्रम अहमद ने बताया कि बेलहरी में करीब 2875 अंत्योदय कार्ड धारक हैं।जिसमें अभी तक करीब 270 अंतोदय कार्ड धारकों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया है।तथा सभी आशाओं को बता दिया गया है कि आप अपने-अपने क्षेत्र से सभी (लाल कार्ड) अंतोदय कार्ड धरको को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर ले जाकर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाएं। इस मौके पर डॉ०जगमोहन प्रसाद, बीपीएम राकेश सिंह, बीसीपीएम संजय यादव,सभी आशाए व स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments