जय श्रीराम के जयकारा के साथ रेवती में जला 12 फुट ऊंचा रावण का पुतला
रेवती (बलिया ) बड़ी बाजार शिवाला पर स्थापित मां दुर्गा पूजा कमेटी के सौजन्य से विजयादशमी पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार की रात 9 बजे रावण के पुतले का दहन किया गया । लगभग 10 हजार लोगो की उपस्थिति में मां काली स्थान के समीप सी ओ बैरिया व एस एच ओ के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित कस्बा हल्का एस आई अजय कुमार यादव ने जैसे ही रिमोट से पुतले को आग लगाई जय श्रीराम के उदघोष से रावण का पुतला तेज पटाखों की आवाज के साथ धू धू कर जलने लगा । पुतला दहन के बाद उपस्थित भीड़ में महिलाओं को साईड में रोक कर पहले पुरूषों को कतार वद्ध हटाया (पास किया) गया तत्पश्चात महिलाओं को निकाल गंतव्य के लिए रवाना किया गया । इस दौरान डाॅ एस बी यादव , संतोष केशरी, विजय कुमार , सतीश गुप्ता , अजय केशरी , राहुल गुप्ता, प्रिन्स उर्फ गोलू केशरी , पप्पू केशरी आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments