Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्वदशम/दशमोत्तर के छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 19 व 30 नवम्बर निर्धारित

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु पूर्वदशम (कक्षा 9-10)/ दशमोत्तर छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्तगत कक्षा 11-12 एंव अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों हेतु छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण हेतु पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु (कक्षा 9-10) लिए छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने तिथि 30 अक्टूबर से 23 दिसम्बर तक तथा दशमोत्तर कक्षाओ के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने तिथि 30 अक्टूबर से 03 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी है।


जनपद के सभी दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि आनलाइन आवेदन करने से वंचित छात्र/छात्राएं निर्धारित समयान्तर्गत आनलाइन करना सुनिश्चित करे एवं शिक्षण संस्थाएं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र- ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित की समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूरी करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न हो पाये।

No comments