Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक ही रात तीन दुकानों का ताला तोड़ कर दो लाख , 23 हजार की चोरी



रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती उत्तर टोला पुल से 100 मीटर आगे कुसौरीकला संपर्क मार्गो पर स्थित गल्ला व बिल्डिंग मैटेरियल की तीन अलग अलग दुकानो का मंगलवार की रात लोहे के दरवाजे का लाक व ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा दो लाख , 23 हजार रूपये नगदी चुरा ले गये । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । 

चोर सबसे पहले शंकर जी गुप्ता के गल्ला दुकान का आगे से लोहे के फाटक का लाक व दो दो ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये । बक्से का ताला तोड़ उसमें रखा 42 हजार तथा बिस्तर के नीचे रखा 1 लाख , आठ हजार नगदी निकाल लिए । इसके बाद प्रेम प्रकाश पांडेय के बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के शटर का तोला तोड़ दिये। फिर दुकान के अंदर बक्सा में रखा 8 हजार रूपया निकाल लिये । अंत मे चोर पिन्टू गुप्ता के गल्ला की दुकान का शटर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किये तथा अंदर रखे बक्से में से 65 हजार नगद रूपये चुरा ले गये । शंकर गुप्ता व पिन्टू गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व दो पिकअप से मक्का की बिक्री का रूपया मिला था । उसे रात दुकान में रखे थे कि दूसरे दिन बूधवार को पुनः गल्ला खरीदा जायेगा । सभी दुकानदार कस्बा के रहने वाले है तथा रात में दुकाने बंद कर सोने के लिए घर चले आते है । इसी का लाभ उठाते हुए चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गये । सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तब ताला टूटा देख चोरी की घटना की जानकारी हूई। भाजपा नेता बबलू पांडेय ने बताया कि छ महिने के अंदर यहा चोरी की यह तीसरी घटना है । इस घटना से दुकानदारों में काफी दहशत बना हुआ है ।


पुनीत केशरी

No comments