उ: प्र: व बिहार दो प्रान्तों के केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्षों का आगमन, 24 को होगा भव्य स्वागत समारोह
रेवती (बलिया ) केसरवानी वैश्य सभा उत्तर प्रदेश तथा बिहार प्रान्त के प्रदेश अध्यक्षो क्रमश दोनो का सेम नाम अशोक कुमार केशरी का आगमन 24 अक्टूबर की सायं रेवती में नवनिर्वाचित केसरवानी वैश्य समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर हो रहा है। दोनो प्रदेश अध्यक्षों के भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष सुनील केशरी व शपथ ग्रहण समारोह के आयोजक अनिल कुमार केशरी ने बताया कि इस समारोह में जनपद के विभिन्न नगर इकाईयों के पदाधिकारीयों का भी जमावड़ा हो रहा है । शपथ ग्रहण के साथ कोरोना काल में लोगों के घर घर जाकर खाद्दान वितरण करने के अलावे समाज सेवा में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले समाज के 50 युवाओं का कोरोना वायरस स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा । इस दौरान आंगन्तुक समस्त अतिथियों का अंगवत्रम व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया जायेगा । श्री केशरी ने समस्त स्वजातीय भाईयों से इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने की अपील की है ।
पुनीत केशरी
No comments