3 किलो गांजा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक जनपद राज करन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनरायन वैस व प्र0नि0 रसड़ा शिव शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 सुशील कुमार व अजय कुमार यादव मय फोर्स द्वारा अभियुक्तगण क्रमशः 1. आकाश कुमार पुत्र विजय राम निवासी ग्राम कोटवारी थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ टिकू पुत्र रमेश सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा जनपद बलिया को दिनांक 10.10.2021 को बहद ग्राम सिंघई से नगरा रोड़ पर स्थित नाला पुलिया के पास से समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गयी मोटर साइकिल व 05 जोडी पायल सफेद धातु की , एक जोडी झुमका पीली धातु , एक जोडी टप्स पीली धातु , 5000 /- रुपये नकद बरामद हुआ तथा उनके पास से अवैध तीन किलो गांजा भी बरामद हुआ जिसके सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 301/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना रसड़ा द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.10.2021 को मु0अ0सं0 298/21 धारा 380 भादवि वादी नसीम अंसारी द्वारा थाना रसड़ा पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गयी कि उनकी मां से जेवरात व 20-25 हजार रुपये चुरा कर भाग गये। एवं मु0अ0सं0 299/21 धारा 380 भादवि वादी बृजेश खरवार द्वारा थाना पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गयी कि कोटवारी चट्टी से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी उक्त दोनों प्रकरण के संबंध में थाना रसड़ा द्वारा तत्काल प्राप्त तहरीर के आधार पर अंतर्गत धारा 380 भा द वि का अभियोग पंजीकृत कर मोटरसाइकिल व जेवरात की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी हेतु टीमें गठित कर मोटरसाइकिल व चोरों की तलाश में जुट गयी थी जिसके फल स्वरूप उक्त चोरी गये मो0सा0 व जेवरात/पैसों को मात्र 72 घण्टे के भीतर बरामद कर लिया गया व 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments