Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस : कुल 52 मामले में से मौके से चार का ही निस्तारण


बलिया : बैरिया तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुबह 11:45 पर तहसील के सभागार में पहुंची जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह ने फरियादियों को सुनी और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के लिये सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के लिये भेज दिया।तहसील दिवस पर भूमि विवाद व आपूर्ति विभाग से सम्बंधित मामले छाये रहे।श्रीनगर ग्राम पंचायत के निवासी विजय यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने उनकी शिकायत पर ग्राम पंचायत श्रीनगर के 53 अपात्र लोंगो के अंत्योदय कार्ड का लेखपाल द्वारा जांच कराया गया था।जांच में वे सभी 53 कार्ड निरस्त करने की संस्तुति लेखपाल ने किया था और सभी 53 राशन कार्डों को निरस्त कर दिया था।बावजूद इसके राशन का लगातार उठान किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही का निर्देश उप जिलाधिकारी को दिया।इसी गांव के संजीव तिवारी ने भी शिकायत किया कि बगैर किसी प्रस्ताव के तीन अपात्र लोंगो को अंत्योदय कार्ड जारी कर दिया गया।बाबू के डेरा निवासी महेश यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा हैं कि वर्ष 2018-19 में उनके नाम पर फर्जी तरीके से आवास का पैसा निकाल लिया गया हैं जबकि उनका आवास अभी भी नहीं बना हैं।भापजा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रभारी हरिकंचन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर कहा हैं कि जूनियर हाईस्कूल बैरिया के भवन में पीएसी के जवानों ने अपना डेरा जमा लिया हैं इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं।उन्होंने तत्काल स्कूल से पीएसी के जवानों को कही अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग किया हैं।उक्त के अतिरिक्त बैरिया कस्बे के पाण्डेय जी के शिवालय पर जल जमाव की शिकायत किया हैं। उन्होंने कहा हैं कि जलजमाव से रास्ता बाधित है लोंगो का चलना मुश्किल है।वहीं स्टॉप विक्रेताओं की शिकायत भी जिलाधिकारी अदिति सिंह के समक्ष पहुंचा। शिकायत हैं कि 10 रुपए का स्टैम्प 100 रुपये में बिक रहा हैं।उक्त के अतिरिक्त भूमि विवाद के एक दर्जन मामले भी आये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, प्रभारी सीएमओ डॉ विजय पांडेय, जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला कृषि अधिकारी इंद्राज, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह, उपजिलाधिकारी बैरिया अभय सिंह,सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र,नायब तहसीलदार रजत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार, लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस मुख्य सम्पूर्ण जीवन समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश दिया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह




No comments