Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को आम नागरिकों को दी जानकारी

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


ऋण संवर्धन कार्यक्रम में समस्त बैंकों ने लगाए अपने स्टॉल


ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण पत्र वितरित किये


बलिया। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन आरसेटी, बलिया पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ऋण संवर्धन कार्यक्रम में जनपद के समस्त बैंकों ने अपने स्टाल लगाए और एक स्थान से सरकार द्वारा संचालित ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। सांसद ने कहा अगर कोई व्यक्ति बैंक में लोन लेने आता है तो समय को देखते हुए उन्हें लोन दिया जाए। अनावश्यक रूप से किसी का चक्कर ना लगवा दिया जाए। भेदभाव की भावना नहीं होनी चाहिए। एक समान एक पैटर्न पर लोन दिया जाए। 

उन्होंने कहा की आवश्यकता पर ही व्यक्ति ऋण लेता है अन्यथा कोई व्यक्ति ऋण लेना नहीं चाहता है।

ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम (क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम) का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया गया। बुधवार को आर सेटी, बलिया पर ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत जनपद के लगभग समस्त बैंक द्वारा अपने अपने स्टाॅल लगाकर बैंकों से संबंधित विभिन्न सरकार प्रायोजित ऋण योजनाओं जैसे मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि, क्रेडिट गारंटी, पीएमईजीपी, आत्म-निर्भर योजना व केसीसी सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी दी गई। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा द्वारा विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण योजनाओं के माध्यम से लगभग 70 करोड़ के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए। क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि पूरे देश में आम नागरिकों को जागरूक और सतर्क करने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह है कि लोगो के अंदर ईमानदारी और अपने कार्य के प्रति जागरूक हो, साथ ही इस अवसर पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध शपथ दिलाई गई, प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं उनका लाभ उठाने के लिए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में  लोगो ने भाग लिया, जिससे कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम के दौरान आर सेटी में प्रशिक्षण प्राप्त सभी चयनित बैंक सखी को अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिंह, सचिव, माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि डीसी एनआरएलएम डीएन पाण्डेय, एलडीएम राजकुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक सुशील कुमार उपाध्याय, आरसेटी निदेशक डीके सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला उद्यान अधिकारी नेपाल राम, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, शिव सहाय सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments