प्रधान ने अपनी पत्नी की चौथी पूण्यतिथि पर बांटा कंबल
हल्दी बलिया।विकास खंड बेलहरी के ग्रामसभा बिगहीं के ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी की धर्मपत्नी पुर्व प्रधान स्व०देवन्ती देवी की चौथी पुण्य तिथि शुक्रवार के दिन मनायी गयी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी ने अपनी पत्नी की चौथी पूण्य तिथि के अवसर पर क्षेत्र के सौ पात्रों के बीच कम्बल वितरित किया गया।वहीं आये हुए सभी आगन्तुको का स्वागत उनके पुत्र हरिओम तिवारी तथा आभार जर्नादन तिवारी ने व्यक्त किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पान्डेय, काग्रेंस नेता जितेन्द्र राय,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता विनोद सिंह, सुशील पाठक, अकुंश तिवारी, भोला तिवारी,जीतू यादव,संजय उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments