सेवानिवृत्त पुलिस जवान ने मौत को गले लगाया
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र सीताकुंड गांव निवासी छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त 63 वर्षीय वृद्ध ने शुक्रवार को फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे हल्दी थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीताकुंड गांव निवासी कृपाशंकर गुप्ता 63 वर्ष अभी तीन साल पहले ही छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे। दो वर्ष पहले इनकी पत्नी का निधन हो गया, तब से कृपाशंकर तनावग्रस्त रहने लगे थे। शुक्रवार को वह पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब उनकी छोटी बहु खाना खाने के लिए उन्हें आवाज लगाई। दरवाजा नहीं खुला तो परिजन खिड़की से देखें कि वह पंखे से लटके है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments