द होराइजन स्कूल के प्रबंधक को पत्नी शोक
गड़वार (बलिया) गड़वार स्थित "द होराइजन" स्कूल में उस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी जब विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह की पत्नी अर्चना सिंह(51)वर्ष के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ | वे पिछले एक सप्ताह से कुछ अस्वस्थ चल रही थी और उनका कोलकत्ता के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।श्रीमती अर्चना सिंह के विनम्र और मृदुल स्वाभाव से हर कोई प्रभावित रहा।विद्यालय में दो मिनट का मौन और पुष्पांजलि अर्पित कर अवकाश घोषित किया गया |इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस० सिंह , प्रशासिका अलका शर्मा , वशिष्ठ अध्यापक जीतेन्द्र मिश्र, पियूष सर, अमिता सिंह, लुबना हारून, मीनू सिंह, व स्पोर्ट्स अध्यापक कृष्ण मोहन, अभिषेक, एल बी रावत मौजूद रहे |
No comments