दशहरा मेला की धूम, मेले में उमड़ी भीड़
रेवती (बलिया ) शारदीय नवरात्रि के अवसर रेवती नगर में आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला के अंतिम दिन शुक्रवार को भी विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही अपार भीड़ उमड़ पड़ी । एक कि मी के घेरे में लगे मीना बाजार व मेला में जलेबी , चाट , परचून, श्रृंगार - प्रशाधन की दुकानों में खरीदारी के लिए महिलाओं की कतार लगी रही । दशहरा मेला की धूम व लोगो के शैलाब को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । प्रभारी एस एच ओ रामायण सिंह के नेतृत्व में एस आई अमित सिंह, एस आई अजय कुमार यादव, अशोक कुमार पांडेय आदि अलग अलग टीम में पुलिस बल के साथ पूरे मेला क्षेत्र में लगतार सक्रिय रहे ।
नगर में स्थापित मां दुर्गा की 21 प्रतिमाओं के शनिवार को होने वाले विसर्जन को लेकर पुलिस द्वारा तैयारी कर ली गई है ।
बताते चले कि रसडा के बाद रेवती का दशहरा मेला की लोकप्रियता के चलते पूरे जनपद व गंगा घाघरा के तटवर्ती पचास गांवों के लोगों के मेला आने से देर रात तक मेला गुलजार रहता है ।
पुनीत केशरी
No comments