सावधान! नहीं दें आधार, पैन आदि सम्बन्धी कोई सूचना
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने लोगों को, खासकर पेंशनरों से कहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर फोन करके आपका खाता संख्या, आधार कार्ड नम्बर एवं पैन कार्ड नम्बर आदि की सूचना मांगी जा रही है तो कत्तई न बताएं। बहुत दिक्कत हो तो व्यक्तिगत रूप कोषागार आकर इसकी सूचना दें। दरअसल, ऐसा संज्ञान में आया कि पेंशनरों को फोन करके फर्जी रूप से 'मैं कोषागार ट्रेजरी से बोल रहा हूँ' की बात कहकर सूचना की मांग की जाती है। वह सूचना उपलब्ध कराने के बाद आपके खाते से फर्जी आहरण कर लिया जा रहा है। श्रीमती सिंह ने कोषागार से पेंशन पाने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि आपके मोबाइल पर पेंशन के सम्बन्ध में कोई भी सूचना किसी भी माध्यम से मांगी जा रही हो तो सूचना उपलब्ध न कराएं। कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर इसकी सूचना दें, ताकि आपके जरूरी कार्यवाही की जा सके।
No comments