Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस अखाड़े में यूपी और बिहार के पहलवानों ने दिखाएं दांव





मनियर, बलिया। क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित ब्रम्ह बाबा  के स्थान के पास  स्वर्गीय सरजू बाबा के अखाड़े पर शरद पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले दंगल का आयोजन इस वर्ष  भी  बुधवार की शाम किया गया, जिसमें यूपी व विहार के पहलवानों ने  जोर आजमाईस की । दंगल का  उद्घाटन  रेवती के चेयर मैन प्रतिनिधि कनक पांडेय ने फीता काटकर व पहलवानो से परिचय प्राप्त कर  किया ।दंगल मे  करीब एक दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश की ।जिसमे तीन कुश्ती फाईनल व  शेष बराबरी  पर रही ।




दंगल मे केदार पहलवान योगेसरा ने आकाश सिंह द्वाबा, संजय पहलवान आसनवार बलिया ने पप्पू पहलवान बक्सर , आशीष तिवारी  गंगापुर ने दीपक पटेल बड़कीबारी को, पटखनी दी ।वहीं विनोद खटंगी  छोटेलाल द्वाबा ,   जयप्रकाश रुपवार अंकित सिकिया, संजय खटंगी छोटेलाल द्वाबा, सनी सिंह स्टेडियम बलिया विनय खटंगी ,जय प्रकाश रुपवार आकाश सिंह द्वाबा, राजेंद्र पिलूई अंकित सिकिया, विनय खटंगी  अंकित मनियर की कुश्ती बराबर पर छूटी ।रेफरी केदार पहलवान एवं उद्घोषक  बाबा महंगुदास गाजीपुर, पारसनाथ तिवारी रहे  एवं टाइम कीपर वीरेंद्र सिंह पत्रकार रहे। राजेश लाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह ,अर्जुन तिवारी,राजू तिवारी, मिथिलेश तिवारी ,राज मंगल यादव सहित आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा। दंगल आयोजक व ब्रम्ह बाबा के पुजारी धर्मेंद्र तिवारी ने सबका आभार व्यक्त किया।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments