Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात कारणों से लगीं आग, नकदी समेत गृहस्थी का सामान हुआ राख

 


मनियर, बलिया । क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड न०3 मे गुरूवार की आधी रात के बाद अज्ञात  कारणो से रिहायसी मड़हे मे  लगी आग से  गृहस्थि के सारा समान सहित बाईक , साईकिल  नगदी व चार मड़हे  जलकर राख हो गया । आसपास के लोगो के मदद से आग पर काबु पाया गया । पिडीत ने रीहायसी  मड़हे मे आग लगाये   जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी पुलिस कारवाई मे जुटी । मिली जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित  उक्त वार्ड के समतगड़ही निवासी सुदर्शन प्रजापति  प्रत्येक दिन की भाँति गुरूवार की रात खाना खाने के बाद अपने रिहायसी मड़हे मे सो गये आधि रात के बाद  अज्ञात कारणो से लगीआग से  मड़हे धुधु कर जले लगी आग की तपीस महसूस होने पर नीदं खुली तो हो हल्ला मचाया ।व टाट फ़ाड़कर बाहर निकले आसपास के लोग जुटे  तबतक आग विकराल रूप धारण कर लिया । चार रिहायसी   मडहे मे रखे खाने पीने  व गृहस्थि का समान सहित बाईक ,तीन साईकिल व घर मे रखे 10,000  दस  हजार रू नगदी सहित सारा समान  जलकर राख हो गया  आस पास के लोगो ने किसी तरह से  आग पर काबु पाया परिजनो ने मड़हे मे आग लगाये जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर मनियर थाने पर दी ।पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है पिडीत खुलेआसमान मे जीने को मजबुर है वही  युवा संगठन के अध्यक्ष  गोपाल जी सिह ने पिडीत परिवार को तिरपाल मुहैया कराया   क्षेत्रीय लेखपाल पड़ताल मे जुटे  ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments