Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी में युवाओं के लिए बेहतर संभावना : सुबेदार जीवन सिंह

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय डी.एस. मेमोरियल इण्टर कालेज सुहवां, रतसर में गुरुवार को सुबेदार जीवन सिंह मुख्य आतिथ्य एवं महा विद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी ) का जूनियर डिवीजन एवं सीनियर डिवीजन का वार्षिक भर्ती अभियान सम्पन्न हुआ। इस दौरान सीनियर डिवीजन के 60 एवं जूनियर डिवीजन के 50 छात्र एवं छात्राओं का कड़े शारीरिक एवं मानसिक परीक्षण के पश्चात चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में खास बात यह रही कि 33 प्रतिशत छात्राओं ने भी भर्ती प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना स्थान सुनिश्चित किया। कैडटों को संबोधित करते हुए सुबेदार जीवन सिंह ने कहा कि एनसीसी में युवाओं के लिए बेहतर भविष्य की संभावनाएं है। इसके माध्यम से युवाओं में साहस,एकता, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं देश प्रेम के साथ ही उनमें आत्मशक्ति का संचार करके ऐसे गुणों का विकास किया जाता है जिससे एक आदर्श नागरिक बनने के साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना आवश्यक है। भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने में नायब सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, हवलदार नरसिंह, आनन्द, सिमरजीत के साथ ही स्थानीय चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर प्रधानाचार्य पंचानन्द तिवारी, बीरेन्द्र यादव, महन्थ पाण्डेय, सुनील चौबे के साथ ही विद्यालय के उप प्रबन्धक डा० प्रवीण सिंह ने प्रतिभागी छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यार्थी राष्ट्र रक्षा के साथ ही राष्ट्र के उत्थान के लिए भी बेहतर एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की सीख मिलती है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments