नवमी के दिन भक्तों की उमड़ी भीड़
रेवती (बलिया ) शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर में आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला में बृहस्पतिवार नवमी को विभिन्न पूजा पंडालों में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए लोगो की भारी भीड़ बनी रही। पूजा कमेटी के सदस्य भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी कसरत (हलकान) रहे । पूरा दियंराचल जल प्लावन, परसोत के पानी के चलते तमाम परेशानियों को झेलने को विवश है । बावजूद आस्था के चलते बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों का मेला में आने जाने का तांता लगा रहा। बडी बाजार शिवाला कमेटी के तरफ से बड़ी सैकड़ो बच्चियों व बच्चों को हलवा पुड़ी खिलाया गया । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एस एच ओ रामायण सिंह, एस आई अमित सिंह, अजय यादव, अशोक कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ लगातार चक्रमण करते रहे ।
पुनीत केशरी
No comments