अनियन्त्रित होकर ट्रक पलटा, चालक घायल
रतसर (बलिया ) गड़वार थाना क्षेत्र के गड़वार - रतसर मार्ग पर बाराबांध के समीप बृहस्पतिवार को पिकअप बचाने में ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार यूपी-53 एटी 8073 नम्बर का ट्रक भीटी, मऊ से सीमेंट लेकर नगर पंचायत रतसर में अभय सीमेंट स्टोर पर आ रहा था तभी रतसर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप को बचाने में उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खाई में पलट गया। टूक के पलट जाने से उस पर सवार ट्रक चालक बिरजू यादव (45) पुत्र बैजनाथ यादव निवासी दोहरीघाट जनपद- मऊ घायल हो गया। दुर्घटना के उपरान्त स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक का सीसा तोड़कर ड्राईवर को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाया गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments