नवरात्रि के शुभ अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी ने किया फलाहार वितरण का कार्यक्रम
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : जिला प्रभारी पंकज सिंह के निर्देशन में आज हिंदू युवा वाहिनी बैरिया इकाई द्वारा कैंप कार्यालय श्रेया पैलेस पर नवरात्रि की दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर पूजा व्रतियों के लिये भव्य फलाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अधिवक्ता अजित सिंह रहे इस मौके पर बैरिया प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि नवरात्रि हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है इन पवित्र दिनों में हम नव दिन का व्रत रखकर माँ दुर्गा के नव स्वरूपो का उपासना करते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म में बेटियों को देवी मां के स्वरूप माना गया है इसलिए नवरात्रि के अंतिम दिन नौ कन्याओं का सामूहिक कन्या भोज कराया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाकार्यकारणी सदस्य छोटू तिवारी, मीडिया प्रभारी मनीष वर्मा, मंत्री अजय सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, संयोजक संदीप केशरी, IT सह संयोजक सुमन्त माली, आकाश भारद्वाज, मिथिलेश, कुणाल कश्यप एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
No comments