Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थाने पर तैनात दो सिपाही घायल,वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती



हल्दी, बलिया। थाने में तैनात दो सिपाहियों की ड्यूटी विजयादशमी पर्व के मद्देनजर जवहीं गांव में लगाई गई थी, वहां से बाइक से लौटते समय शुक्रवार की देर रात अचानक नीलगाय सामने से निकल गई, जिससे दोनों सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों सिपाहियों को स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।दोनों घायल सिपाही क्रमशः श्रवण कुमार 22 पुत्र श्री राम चन्द्र तथा प्रमोद कुमार यादव 25 पुत्र हरेन्द्र यादव हैं।दोनों सिपाही गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि अचानक नीलगाय सामने आ जाने दो सिपाही घायल हो गए हैं, दोनों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया था, सिपाही प्रमोद यादव को शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।जबकि श्रवण कुमार का आप्रेशन शनिवार की शाम को होगा।उसके सर में ब्लड जम गया है।थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पान्डेय व अन्य सिपाहियों को साथ में भेजा गया है।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments