Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सती माता के जीर्णोद्धार पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने किया भोजन व प्रसाद ग्रहण

 


रेवती (बलिया ) नगर के मठिया बाजार में स्थित सत के सवाई केसरवानी वैश्य समाज के सती माता मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात विधिवत विद्वत पंडितों द्वारा पूजा पाठ किया गया । तत्पश्चात 24 घंटे के आयोजित हरिकीर्तन की पूर्णाहुति पर मंगलवार को भंडारा किया गया । जिसमें केसरवानी वैश्य परिवार के अलावे सैकड़ो लोगो ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर राजेन्द्र केशरी , नंदलाल केशरी , शंकर जी अध्यापक, ए के केशरी , चाई केशरी , दीपक केशरी , निर्भय केशरी , संजय केशरी , बनारसी केशरी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम को संपन्न कराने में झामलाल केशरी , रवि केशरी , लीलू लाल केशरी , विजय शंकर, भोला केशरी , सुनील केशरी आदि की सहभागिता रही ।


पुनीत केशरी

No comments