Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना संगठित हुए कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता

 


रेवती (बलिया ) :बिना संगठित हुए कोई समाज आगे नही बढ़ सकता । उपरोक्त बाते अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्वाचल प्रभारी अरविंद गांधी ने नगर के वार्ड नं 6 में आयोजित तुरहा समाज की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए हुए कही । उन्होंने कहा की इसके लिए समाज को शिक्षित करे । संगठित हो सम्मान के लिए संघर्ष करे। इसके अभाव में कोई आगे नही बढ़ पायेगा । बैठक से पूर्व भारतीय तुरैहा चेतना महासभा रेवती के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया । जिसमें सत्यदेव तुरहा अध्यक्ष, कौशल , प्रेम जी तथा सोनेलाल उपाध्यक्ष, सीताराम महामंत्री, रमेश कोषाध्यक्ष, विरेन्द्र सूचना मंत्री तथा सरल जी संगठन मंत्री चयनित किये गये । बैठक में मुख्य रूप से विजय , राजकुमार , जवाहर , लक्ष्मण, सुरेन्द्र, राजू तुरहा आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता रघुनाथ तुरहा व संचालन गामा तुरहा ने किया ।


पुनीत केशरी

No comments