श्री जंगली बाबा धाम मंदिर परिसर में विहान कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को विहान कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सात से लेकर सत्रह आयु वर्ग के कुल 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में उच्च कक्षा वर्ग में सत्य प्रकाश वर्मा(बलेसरा) प्रथम स्थान पर कुमारी नंदिनी(गड़वार)द्वितीय तथा अनुराधा शर्मा(महावीर गंज)तृतीय स्थान पर रहे।वहीं निम्न कक्षा वर्ग के प्रतियोगिता में ओमानसी सिंह(गड़वार)प्रथम,हर्ष चौरसिया(राजपूत नेवरी)द्वितीय तथा शालू गुप्ता(गड़वार)तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में पुजारी सुरेश उपाध्याय,रामविलास चौरसिया,नित्या सिंह व बबन सिंह' बेबस'रहे।संचालन मिथिलेश पांडेय ने किया। विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।वहीं शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक अनिल चौरसिया,श्रवण चौरसिया, नीतेश चौरसिया,सतीश उपाध्याय रहे।प्रतियोगिता के आयोजक दीपक चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments