अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थे सरदार पटेल :-डॉक्टर राजेश्वर
दुबहर, बलिया : क्षेत्र के शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं द्वारा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा परिचर्चा की गई । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश्वर कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अदम्य साहस एवं अटल विश्वास के प्रतिमूर्ति थे हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय में सरदार पटेल के जीवन पर एक भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली तिवारी, द्वितीय स्थान अनु राय, तथा तृतीय स्थान पर मांडवी मिश्रा रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ अमित सिंह, डॉ इसरार खान, डॉक्टर धनंजय सिंह ,डॉ रजनी कांत तिवारी, डॉक्टर चंडी प्रसाद ,डॉक्टर विवेक सिंह ,स्वाति सिंह ,रूबी गुप्ता, शिवानी साहनी ,श्रुति पांडे, शबनम खातून, रिया पांडे ,रूपाली तिवारी, मनीष पाठक आदि लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे ने किया।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments