राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
रतसर (बलिया ) दुलेश्वरी सुखदेव (डी०एस०) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रतसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाई गई। ग्रुप आप डी०एस०के डायरेक्टर डॉ० प्रवीण कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं सरदार पटेल के छाया चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में डॉ०सिंह ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में सरदार पटेल की सक्रिय भूमिका रही एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात रियासतों का एकीकरण कर उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल जैसे महान व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। राष्ट्रीय एकीकरण में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कु०अंजली सिंह द्वारा सरस्वती वंदना एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० चंदन कुमार ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments