Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्र सैनिकों ने अलग अलग टीम बनाकर विभिन्न गांवों में लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में किया जागरूक

  


रेवती (बलिया ) आजादी के अमृत महोत्सव पर 93 यू पी बटालियन एन सी सी की सब यूनिट पी डी इन्टर कालेज गायघाट के छात्र सैनिकों ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम हनु राव के कुशल निर्देशन और  मेजर धनन्जय सिंह के नेतृत्व में दस-दस कैडेटों की अलग-अलग 5 टीम बना कर भिन्न-भिन्न ग्राम सभाओं में जाकर आजादी प्राप्ति  के बाद अपने देश में अपनी सरकारों,स्वयं सेवी संस्थाओं और नागरिकों के समर्थ तथा सफल प्रयासों से हुए सांस्कृतिक,वैज्ञानिक,आर्थिक, समाजिक,राजनैतिक उन्नति के विषय में विस्तार से नव जवानों के बीच जाकर चर्चाएं की।अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप बीते दिनों की दुरूह समस्याओं से निकल कर वर्तमान के स्वच्छंद और समृद्ध भारत की गाथा को अपना पुनीत दायित्व समझ कर युवाओं को भारत की चतुर्दिक उन्नति के लिए सुनाये जिससे प्रेरित होकर युवाशक्ति  अपने सम्पूर्ण सामर्थ्य के साथ अपने राष्ट्र को और मजबूत बनाने में संलग्न हो । कैडेटों ने सभी नागरिकों से अपने व्यक्तिगत महत्व को समझने की सलाह दिया और राष्ट्र की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाने का निवेदन किया। कैडेटों के इस प्रयास को जनता द्वारा सकारात्मक समर्थन मिला।


पुनीत केशरी

No comments