Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिव कुमार वर्मा मंटन ने विशाल बाइक जुलूस निकाल किया शक्ति प्रदर्शन



बलिया । बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता शिव कुमार वर्मा मटन ने सोमवार को बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के विशाल मैदान से विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन कर ठोकी 363 बैरिया विधानसभा से दावेदारी।



बैरिया इंटर कॉलेज के विशाल मैदान में हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल लेकर जुटे युवा समर्थकों के बीच मटन वर्मा ने कहा कि अब बैरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर तिजारत के दिन गए। जातियों को आपस में लड़ा कर गंदा खेल खेलने वाला समय बीत गया। नौजवानों को मुकदमे में फंसा कर डराने वाला समय अब खत्म हो चुका है। यह सब अब नहीं चलने वाला है। आज इस उमड़ी भीड़ में हर जाति वर्ग के लोग हैं। नौजवान है। अब नौजवान जाग उठे हैं। मटन वर्मा ने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की बात चलेगी। इस भावना का तूफान उठ खड़ा हुआ है। अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। इशारों इशारों में कहा कि कुछ नौजवानों को 1-2 गैरकानूनी धंधा में लगाकर बाकी बड़ी संख्या में नौजवानों को मूर्ख बनाने का दिन अब खत्म हो चुका है। अब बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जवानी और तरुणाई दोनों जाग चुकी है। यह यहां की उमड़ी भीड़ बता रही है।



इस अवसर पर कई प्रबुद्ध जनों ने मटन वर्मा की पीठ थपथपाई और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। तदुपरांत बैरिया इंटर कॉलेज के मैदान से विशाल बाइक जुलूस निकला। जिसमें हजारों युवा बाइक लेकर सहभागिता किए। बाइक जुलूस बीबी टोला, रानीगंज, मधुबनी, तालिबपुर, करमानपुर, जमालपुर, दलपतपुर, चिरैया मोड़, बैरिया कस्बा, तहसील मोड़, सोनबरसा होते हुए मठ जोगिंदर गिर पहुंचकर वहां से बैरिया स्थित खाकी बाबा के पोखरा पर वापस लौट कर स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विसर्जित हुआ। इस विशाल बाइक जुलूस के चलते बैरिया इंटर कॉलेज, रानीगंज बाजार, मधुबनी, बैरिया बाजार आज में कई मर्तबा भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments