Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी बटालियन व जेडी कैडेटों ने अमृत महोत्सव के विशेषताओ के गांव गांव मे प्रचार प्रसार किया

 


मनियर, बलिया । कमांडिंग अफ़सर एम .हनु .राव के निर्देश पर शनिवार को  93 N c c बटालियन व जेडी कैडेटो मनियर द्वारा अमृत महोत्सव के विशेषताओ के गावं गावं मे प्रचार प्रसार व  विशेषओ को बताने  हेतु कैडेटो की पाचं टीम गठीत की गयी  इस कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने फीता काट  व हरी झडी दिखाकर रवाना किया । कहा कि यह टीम गावं गावं  मे जाकर लोगो के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित प्रचार प्रसार  कर गाव के लोगो को विधिवत समझायेगी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर सिह ,कैप्टन हरिन्दर सिह , पवन कुमार सिह , हरिन्दर सिह ,संजीव कुमार शुक्ला , वशिष्ठ मुनी उपाध्याय ,चन्दप्रकाश राय आदि लोग मौजुद रहे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments