जानें किसने युवक की हत्या कर तालाब में फेक दिया शव
धर्मापुर,बलिया। स्थानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारो (राजभर बस्ती )निवासी शुगनू राजभर 25 वर्ष पुत्र सुमेर राजभर की हत्या करके शव को 29 अक्टूबर गुरुवार की रात एक तालाब में फेंक दिया गया था। मृतक के भाई विवेक राजभर के तहरीर के आधार पर पुलिस में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था लेकिन 30 अक्टूबर शनिवार को विवेचना के दौरान नमो राजभर 19 वर्ष पुत्र बालचंद राजभर का मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने उसे 31 अक्टूबर सुबह 7:15 बजे गिरफ्तार कर थाने ले आई। नमो राजभर ने स्वीकार किया की हत्या मैंने स्वयं की है क्योंकि मेरी बहन से हमेशा छेड़खानी किया करता था। 29 अक्टूबर को जब लिटी- दाल के भोज के बाद घर लौटते समय मैंने महसूस किया कि शुगनू शराब पी रखी है। बात करता हुआ जैसे ही पुलिया के पास पहुंचा अपने हाथ में लिए हुए डंडे से इसके सिर के ऊपर कई बार प्रहार कर दिया जब वह गिर गया तो मैं इसे घसीट कर पानी में फेंक दिया क्योंकि मैं अकेले था लाश को दूर ले जाकर ठिकाना नहीं लगा सकता था। नमो राजभर ने उक्त बातें सी ओ सदर अशोक कुमार त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के साथ उपस्थित मीडिया कर्मियों के सामने स्वीकार करते हुए बताया। पुलिस ने इसे 128/21 धारा 302/506 भा द वि के अंतर्गत जेल भेज दिया।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments