तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष
रतसर (बलिया) हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के प्रदेश मंत्री पीयुष प्रताप सिंह ने कहा कि दुर्गेश प्रताप सिंह ने बिखरे हुए हिन्दू समाज को एकत्रित करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। भाजयुमो के पूर्व महामंत्री निप्पू सिंह ने कहा कि रामलीला में हनुमान के पात्र को कौन भुला सकता। सामाजिक कार्यो में हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे साथ ही समाज में हो रही कुरीतियों, उंचनीच,जात-पात को खत्म करने में उनका प्रमुख योगदान रहा। इस तरह के व्यक्तित्व का समाज को मिलना बहुत ही मुश्किल है। श्रद्धांजलि देने वालों में सुनील सिंह, अरविन्द शर्मा, मुकेश वर्मा, राहुल सिंह, छोटू सिंह, पंकज यादव, सुशील यादव, अबरार अहमद, लव जी, गिरिराज राजभर, शिवजी गुप्ता, पिन्टू गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments